August 19, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

अग्निशमन धारचुला और एसएसबी की संयुक्त टीम ने पाया टैंकर पर लगी आग पर काबू…

10 हजार लीटर पैट्रोल से भरा था टैंकर

पिथौरागढ़: सोमवार को थाना बलुवाकोट को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नई बस्ती के पास एक कैरोसीन के टैंकर में आग लग गई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बलुवाकोट श्रीमती मेघा शर्मा के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस, फायर यूनिट धारचुला और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा कैरोसीन से भरे टैंकर पर लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि होने से बचा लिया गया। टैंकर में 10 हजार लीटर पैट्रोल था, जो कि हरिद्वार से धारचुला ले जाया जा रहा था।