January 20, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

उत्तराखंड में असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली

उत्तराखंड में एक और नई भर्ती निकली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल पदों की संख्या 45 है।

16 अप्रैल से इसके लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uksssc.co.in फॉर्म लिंक खुल गया है। जिससे आप सीधे इस सरकारी वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट 16 मई 2025 है। आवेदन शुल्क भरने की भी लास्ट डेट यही है। फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 19-21 मई तक खुलेगी। सहायक विकास अधिकारी ग्रुप ‘सी’ की यह रिक्तियां उत्तराखंड की सहकारी समितियों में भरी जाएंगी।

सहायक विकास अधिकारी वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री जिसमें इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा हो /बीकॉम/बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज होनी भी जरूरी है। शैक्षिक योग्यता संबंधित यह जानकारी अभ्यर्थी विस्तृत रूप से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।