बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट एडिलेड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। यह पिंक बॉल टेस्ट मैच है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस डे-नाइट टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहली पारी में टॉप ऑर्डर में केएल राहुल और शुभमन गिल के अलावा किसी और बल्लेबाज ने अपनी छाप नहीं छोड़ी। वहीं मिडल ऑर्डर में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सेट हो गए थे। लेकिन उनको ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी खतरनाक बाउंसर गेंद से फंसा लिया। ऋषभ 21 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिा ने सिर्फ 44.1 ओवर में बल्लेबाजी की। 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सबको इम्प्रेस किया। रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में केएल राहुल ने 37 तो शुभमन गिल ने 31 रन बनाए।
रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। इसके अलावा 2-2 विकेट पैट कमिंस और स्कॉट बॉलैंड को भी मिले। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पार में एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं भारत की और से बुमराह ने विकेट लिया।
More Stories
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम