May 5, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत

खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय में घुसकर फायरिंग के मामले जिला न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सशर्त जमानत दे दी है। 50 हजार रुपये के बंधपत्र और इतनी ही राशि के दो जमानती दाखिल करने पर चैंपियन की जेल से रिहाई होगी।

26 जनवरी की शाम को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग का आरोप है। आरोप है कि प्रणव सिंह ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में पूर्व विधायक और फायरिंग में शामिल समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था।