May 5, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

धामी मंत्रिमंडल की बैठक कल, तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 14 अप्रैल यानी मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। करीब 2 महीने बाद और वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली बार होने जा रही कैबिनेट की बैठक कई मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रिज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

सचिवालय में कल शाम 6 बजे से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। दरअसल, योग नीति और महिला नीति को तैयार करने की कवायद लंबे समय से चल रही हैऐसे में संभावना जताई जा रही है। कि मंगलवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इन दोनों महत्वपूर्ण नीतियों पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है। यानी सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।