टिहरी: आज यानी रक्षाबंधन के दिन UK09 TA 0891 महिंद्रा बोलेरो कमांडर लमगांव से ऋषिकेश जा रही थी जबकि UK07 AF 8138 वेगनार ऋषिकेश से चंबा की ओर आ रही थी शाबली से 2 किलोमीटर नीचे जल संस्थान के टैंक के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों तरफ की सवारीयों को मामूली चौट आयी वेगनर चालक और सवारी गाड़ी किनारा करके भाग गए।
बताया जा रहा है कि वेगनर गाड़ी को महिला चला रही थी ज्यादा स्पीड होने की वजह से रॉन्ग साइड चली गई जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने मौके पर से पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी और हल्के-फुल्की चोटिल व्यक्तियों को फर्स्ट ऐड करने में मदद की।
More Stories
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम