देहरादून : रायपुर क्षेत्र से किशोरी के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से किशोरी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को रायपुर निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उनकी 17 वर्ष पुत्री बिना बताए घर से चली गई।
उन्हें शक था कि मोहम्मद रिजवान पुत्र जुल्फिकार निवासी बिजनौर यूपी उसे बहला फुसलाकर भागा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन वो नहीं मिला। पता चला कि घर से भी फरार है। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद सोमवार को आरोपी को आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया। नाबालिग उसके साथ थी।
More Stories
मौसम विभाग के एलर्ट पर एक्शन में आपदा प्रबंधन विभाग
द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर चमके विजेता
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार का बड़ा कदम