January 19, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार जारी, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

उत्तरकाशी: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य लगातार जारी है। मातली और चिन्यालीसौड़ से हर्षिल तक वायुसेना के चिनूक, एमआई–17 और एएलएच हेलीकॉप्टरों के माध्यम से खाद्यान्न और दैनिक उपयोग की सामग्री पहुंचाई जा रही है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने चिन्यालीसौड़ से भेजी जा रही सामग्री की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को पारदर्शी व व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

धराली–हर्षिल क्षेत्र के गांवों में प्रशासन की टीमें घर–घर जाकर प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुएं वितरित कर रही हैं। शासन–प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद परिवार तक समय पर राहत पहुंच सके।