श्रुति ने 10000 किलोमीटर साइकलिंग यात्रा करके महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया था। जिस हेतु इन्हें
इंडिया व एशिया बुक आफ रिकार्ड से फरीदाबाद में इंटरनेशनल कान वोकेशन में सम्मानित किया गया। इस साइकिल यात्रा के दौरान श्रुति भारत के आठ राज्यों व नेपाल सहित उच्च हिमालय दरों और विश्व की सबसे ऊंची झील को भी साइकिल से पार किया था।
इसके अलावा इन्होंने 2000 किमी की साइकिल यात्रा 2022 में प्रगति के बीच प्रकृति को बचाने के संकल्प के साथ प्रख्यात पर्यावरणविद व पद्मभूषण अलंकरण से सम्मानित डा. अनिल प्रकाश जोशी जी के साथ भी तय की। वर्तमान में श्रुति रावत डीवीकेएस संस्था के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्र में स्वरोजगार के नये अवसर तथा औषधीय और सगंध पौधों के उत्पादन के माध्यम से लोगों को सहायता कर रही है। श्रुति रावत को क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी है।
More Stories
मौसम विभाग के एलर्ट पर एक्शन में आपदा प्रबंधन विभाग
द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर चमके विजेता
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार का बड़ा कदम