नैनीताल के हल्द्वानी बल्यूटी ग्राम सभा के मोरा तोक में गुलदार घर से अंदर सो रही बुजुर्ग महिला को उठाकर ले गया। जानकारी के अनुसार, मनोरा रेंज के मोरा तोक निवासी 71 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी स्व. नर सिंह शनिवार को रोज की तरह अपने घर में सोई थी घर के पहली मंजिल पर उनका परिवार सो रहा था।
गर्मी के चलते पुष्पा दरवाजा खोलकर सोई थीं। रात करीब साढ़े 10 बजे जंगल से निलककर आया गुलदार घर के अंदर घुसकर वृद्धा को उठा ले गया। महिला के चिल्लाने पर परिवार और पड़ोसी जागे। हो-हल्ला किया तो गुलदार पुष्पा देवी को घर से तीन-चार खेत नीचे छोड़कर भाग गया।
ग्रामीण और परिवारजनों पुष्पा देवी की तलाश की। एक घंटे बाद वह खेत में लहुलूहान हालत में मिली। ग्रामीण उनको किसी तरह से घर पर लाए। इसके बाद पुष्पा देवी को भुजियाघाट तक लाया गया। जहां 108 एंबलेंस से सुबह सवा चार बजे उन्हें एसटीएच पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रविवार को बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।
More Stories
AIIMS Vacancy 2025: एम्स में 2300+ पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें अप्लाई
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, मुख्यमंत्री ने तैयारियों को परखा
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश