चमोली जनपद के नारायणबगड़ ब्लॉक के खेंतोली खाल के ग्राम सैंज जाख पाट्यों में सेवा इंटरनेशनल ने 10 लाभार्थीयों को मधुमक्खी के बक्से बांटे साथ ही उपकरणों का भी वितरण किया जो मौन पालन में काम आते हैं।
मौनगृह वितरण कार्यक्रम में संस्था के समन्वयक संजय बुटोला ने बताया कि सेवा इंटरनेशन द्वारा पहले खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से 25लाभार्थियों को मौन पालन का परीक्षण उत्तरकाशी से आए प्रशिक्षक दिनेश भट्ट ने दिया । प्रशिक्षण के दौरान उन्हें शिमली स्थित खादी की मौनपालन की यूनिट का भ्रमण भी करवाया गया जहां उन्होंने बॉक्स का निरीक्षण के साथ साथ हनी प्रोसेसिंग यूनिट व पैकिंग की जानकारी भी दी गई ।
More Stories
मौसम विभाग के एलर्ट पर एक्शन में आपदा प्रबंधन विभाग
द पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में पीपीएसए इंटर-स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर चमके विजेता
चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए धामी सरकार का बड़ा कदम