January 21, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में IED ब्लास्ट में दो सैनिक शहीद, एक घायल…

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इस घटना की पुष्टि की और इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स का बयान
सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया, “अखनूर सेक्टर के लालेअली क्षेत्र में बाड़ (फेंस) गश्त के दौरान संदिग्ध IED विस्फोट हुआ, जिसमें दो सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी। हमारी टुकड़ियां इलाके में दबदबा बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है” व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने आगे लिखा, “हम दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

सेना और सुरक्षा बलों ने घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया है और संभावित आतंकी गतिविधियों की जांच के लिए तलाशी अभियान जारी है। यह घटना सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद चिंताजनक मानी जा रही है।