May 6, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

जी.आर. डी. में मैनेजमेंट छात्रों ने लगाये विभिन्न फ़ूड स्टाल…

देहरादून, 13 फ़रवरी 2025 – राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून में आज मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रकार के फ़ूड स्टाल लगाए एवं नवीनतम बिज़नेस आइडियाज साझा किये !

वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने मैनेजमेंट छात्रों के द्वारा दिए गए आइडियाज की सराहना की ! एवं अच्छे आइडियाज को पूर्ण सहयोग का आश्वसान दिया !

संस्थान के महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि नई एजुकेशनल पालिसी में उद्यमिता की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है ! एवं संस्थान के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए रचनात्मक कार्यो में प्रतिभाग करना अत्यंत आवश्यक है ! उपरोक्त के द्रष्टिगत ही आज मैनेजमेंट के छात्रों ने विभिन्न फ़ूड स्टाल लगाए ! जिसमे छात्रों एवं शिक्षकों ने चाइनीस, कॉन्टिनेंटल, पर्वतीय, आदि व्यंजनों का लुतफ़ उठाया ! कुछ स्टाल्स ने तो लागत से कई गुना मुनाफा भी कमाया !

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. प्रान्शु टांगरी, डॉ करुणाकर झा, डॉ. हेमन्त सिंह राणा, रजनी शर्मा, वैशाली गंगवाल, रजीना रावत, हर्षित चौहान व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।