फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने का फैसला लिया है। चुनाव आयोग और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें आधार से वोटर कार्ड को लिंक करने पर सहमति बनी।
इसे संविधान की धारा 326, आरपी कानून के मुताबिक जोड़ा जाएगा। आधार से वोटर-आईडी को जोड़ने की पहल चुनाव आयोग ने 10 साल पहले की थी, लेकिन मामला अदालत में जाने के बाद अभियान को रोकना पड़ा था।
वोटर आईडी और आधार दो ऐसे जरूरी डॉक्यूमेंट है जिनका होना हर भारतीय के लिए जरूरी है। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ निर्देश दिया है कि वे आधार नंबर को इलेक्शन कार्ड से जोड़ने के लिए सभी प्रयास करें।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर