उत्तरकाशी: आज राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हरि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी में किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी के प्रधानाचार्य राजपाल पंवार जी एवं केसर सिंह नेगी द्वारा किया और स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी की व्याख्याता रसायन श्रीमती श्रद्धा परमार, व्याख्याता इलेक्ट्रिकल पंकज नेगी, व्याख्याता फार्मेसी श्रीमती रेखा राणा एवं एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा राणा तथा सुभाष पाल उपस्थित रहे। शिविर के पहले दिन NSS के स्वयंसेवियों द्वारा मत्स्य पालन केंद्र का अवलोकन कर गंगोरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन तैयार करने हेतु 7 दिन की टाइमलाइन दी
धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा