देहरादून : रायपुर क्षेत्र से किशोरी के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से किशोरी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को रायपुर निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उनकी 17 वर्ष पुत्री बिना बताए घर से चली गई।
उन्हें शक था कि मोहम्मद रिजवान पुत्र जुल्फिकार निवासी बिजनौर यूपी उसे बहला फुसलाकर भागा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन वो नहीं मिला। पता चला कि घर से भी फरार है। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद सोमवार को आरोपी को आईएसबीटी देहरादून से गिरफ्तार किया। नाबालिग उसके साथ थी।
More Stories
विजय जड़धारी: बीजों के जादूगर और पहाड़ की उम्मीद
दून अस्पताल से लाइलाज रेफर हुए व्यथित राजू का बर्न स्पेशलिस्ट हेल्पिंग हैंड्स में हुआ था ऑपरेशन
कार्यालय से निर्देश जारी करने से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना – सीएम धामी