January 20, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर

उत्तरकाशी: लमगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव के पास सेम मुखेम जाने वाली बस और मोटर साइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई बाइक सवार दोनों सगे भाई थे जिसमें की एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत ही गयी।

मृत व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह पवार 66 पुत्र श्री कल्याण सिंह पवार व प्रकाश सिंह 46 पुत्र कल्याण सिंह ग्राम सिरवानी पट्टी उपली रमोली जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोन्ड में लाया गया है पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद। मृत्यक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया CSC चोन्ड्ड में किया जाएगा। जिस बस से दुर्घटना हुई उसे थाना लम्बगांव में लाया गया ।