May 5, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने सैलून में सहकर्मी महिला के साथ अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

शुक्रवार को एक स्थानीय युवती ने कोतवाली में तहरीर दी थी। उसने बताया था कि वह पिछले एक वर्ष से सैलून में काम करती है। उसके साथ काम करने वाला साहिद नामक का युवक अकेले में आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत करता है।

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। उसके बाद शाहिद निवासी ईदगाह काॅलोनी, भगवानपुर हरिद्वार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।