January 21, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का टिहरी मुख्यालय सहित कई स्थानों में हुआ सजीव प्रसारण

टिहरी गढ़वाल: 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का जनपद टिहरी मुख्यालय सहित विभिन्न तहसीलों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में हुआ सजीव प्रसारण।

जनपद मुख्यालय पर विकास भवन सभागार में एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण किया गया।
इस मौके पर डीडीओ मो.असलम,पीडी डीआरडीए पी.एस.चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़े रहे।
कोटी कॉलोनी टिहरी में एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक दल द्वारा मंगलगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। खिलाड़ियों सहित आम जनता ने इन राष्ट्रीय क्षणों से जुड़कर उत्साहपूर्वक दीप प्रज्वलित किए गए तथा फुलझड़ी जलाकर खुशी जाहिर की गई। वहीं तहसील मुख्यालय,विकासखण्ड मुख्यालय में भी एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।