May 5, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

550 शिक्षक-कर्मियों ने कराया यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण…

काशीपुर: डेढ़ दशक पूर्व के विवाहित शिक्षकों और कर्मियों ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पोर्टल पर पंजीकरण करा दिया है। इसकी रिपोर्ट जिले से शासन को भेजी जाएगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को पत्र जारी किया।

इसमें उन्होंने कहा कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित कर्मियों को यूसीसी के तहत पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। इस कार्य को युद्धस्तर पर किया जाना है। सभी जिला नोडल अधिकारी अपने-अपने जिले में कार्यरत विवाहित कर्मियों का विवाह पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

इसका संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग में भी नियत अवधि में विवाहित शिक्षकों और कर्मियों ने भी यूसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा दिया है। इसमें करीब 550 राजकीय शिक्षक और कर्मियों के पंजीकरण कराने की जानकारी मिली है। प्रभारी बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित शिक्षक-कर्मियों का यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करा दिया है।