Uttarakhand Weather Update : 4 जिलों में मौसम रहेगा खुशनुमा, 3 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना| उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम खुशनुमा रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने उत्तराखंड के लिए अगले 5 दिनों का जनपद-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में जहां अगले कुछ दिन मौसम खुशनुमा रहेगा, वहीँ मैदानी इलाकों में मौसम के शुष्क होने से तापमान बढ़ेगा। हरिद्वार, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के तापमान में बढौतरी होने की संभावनाएं व्यक्त की गयी हैं।
आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी
मौसम विभाग ने 3, 4 और 5 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी भी जारी की है। इसके अलावा इन जिलों में ओलावृष्टि होने और कहीं-कहीं 40-50 kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने को लेकर भी आगाह किया गया है। आकाशीय बिजली के दौरान बिजली संचालन करने वाली सभी वस्तुओँ से दूर रहने और जानवरों को बाहर न बांधने संबंधी निर्देश भी मौसम विभाग ने जारी किये हैं।
तापमान की स्थिति
देहरादून का अधिकतम तापमान 29°c और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहा। ऊखीमठ-गुप्तकाशी क्षेत्र का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। श्री केदारनाथ धाम में अभी भी तापमान काफी कम है, धाम में अधिकतम तापमान 5°C और न्यूनतम तापमान -6°C रिकॉर्ड किया गया है। हरिद्वार में Humidity 34% तक बढ़ गयी है, हरिद्वार और हल्द्वानी दोनों जगह अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 18°C रिकॉर्ड किया गया है, जबकि नैनीताल में अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम तापमान 11°C रिकॉर्ड किया गया है।
More Stories
राखी, राहत और रिश्ता–आपदा के बीच मानवीय संवेदनाओं का मार्मिक दृश्य
बड़ी खबर: ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की ताबड़तोड़ छापेमारी
तस्वीरें: सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी पहुंचकर, आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली