Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी का कांग्रेस पर तंज, कांग्रेस नेताओं को बताया बरसाती मेंढक| लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इस बीच सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेताओं को बरसाती मेंढक करार दिया. जिसपर सियासत गरमाती दिख रही है.
इन दिनों चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर हैं. तमाम सियासी पार्टियां चुनावी समर में अपनी नैया पार लगान के लिए जुगत में जुटी है. वहीं सियासी दलों के बीच जुबानी जंग भी जारी है. जो चुनाव को और दिलचस्प बना रही है. अब इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस पर तंज कसा है.और कांग्रेस नेताओं को बरसाती मेंढक करार दिया है जिसपर सियासत गरमाती दिख रही है. सीएम धामीने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस नेता नजर आत हं और चुनाव खत्म होते ही ये नेता गायब हो जाते हैं.
यह भी पढ़े- Lok Sabha Election 2024:कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप, बीजेपी ने कांग्रेस से मांगे सबूत
अब सीएम धामी के इस बायन पर सियासत में उबाल आना तो लाजमी है. कांग्रेस को बरसाती मेंढक बताने वाले तंज पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा है कि फिर क्यों ऐसे नेताओं की बीजेपी को जरुरत पड़ रही है.
सीएम धामी के इस बयान पर यदि गौर करें तो कहीं हद तक इसमें सच्चाई भी नजर आती है. क्योंकि विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस कहीं गायब सी हो जाती है. हार पर आत्म मंथन और चिंतन की जगह पार्टी में रार और फूट नजर आने लगती है. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की बातों में भी दम है क्योंकि बीजेपी को यदि लगता है कि कांग्रेस के नेता एक्टिव नहीं फिर क्यों ऐसे नेताओं का बीजेपी में वेलकम किया जा रहा है.
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर