January 12, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand Board Result: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, बागेश्वर जिला रहा प्रथम स्थान पर

Uttarakhand Board Result: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, बागेश्वर जिला रहा प्रथम स्थान पर|  उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्रा प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत तो इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

यह भी पढ़े- DEHRADUN NEWS: देहरादून में भीषण अग्निकांड, आग से 22 झोपड़ियां जलकर राख

हाईस्कूल टॉपर

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।  कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

इस बार भी आगे रही लड़कियां

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

इतने फीसदी रहा स्कोर, इस जिले ने किया टॉप

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 रही है और कुल 9.42 प्रतिशत स्कोर रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 रही और कुल 27.68 प्रतिशत स्कोर रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 44320 है और कुल 39.43 प्रतिशत स्कोर है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 है। जिनका स्कोर 12.58 प्रतिशत है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद बागेश्वर कुल 95.42 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा है।