Kedarnath: हैली सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाने की मांग | केदारनाथ में इन दिनों यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन तीन तरफ से पर्वत शृंखलाओं से घिरे और चौथी तरफ संकरी गहरी घाटी वाले केदारनाथ क्षेत्र में हवा की दिशा और दबाव की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। बावजूद इसके यहां हेलिकॉप्टर अंधाधुंध उड़ान भर रहे हैं। हाल ही में हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ के हेलीपैड के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। जिसका विडियों भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ.
केदारनाथ क्षेत्र में हो चुकी है 10 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं
बात करें बीते 14 वर्ष की तो केदारनाथ क्षेत्र में 10 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस दौरान जहां सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर सहित पांच हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं। वहीं, अन्य में तकनीकी खामियां आई हैं। लेकिन धाम में दो दशक बाद भी हवाई सेवा की सुरक्षा के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम स्थापित नहीं किया गया है।जिस कारण, हेलिकॉप्टर की उड़ान के दौरान पायलट को हवा के दबाव और तापमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। स्तिथि ये है की हवा की दिशा को जानने के लिए हेली कंपनी प्रबंधन द्वारा केदारनाथ व केदारघाटी के हेलिपैड पर विंड साफ्स लगाई गईं हैं, जिससे हवा की अनुमानित दिशा के हिसाब से हेलिकॉप्टर टेकऑफ व लैंडिंग करते हैं। इन सबके साथ ही केदार वैली में अचानक बदलने वाला मौसम हैलीकॉटर पायलेटस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की मांग
एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम की मांग अब कांग्रेस भी करने लगी है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की इस कंट्रोल रूम के बिना लोगों की जान को खतरा रहता है । इसीलिए सबसे पहले सरकार को एयर कंट्रोल रूम स्थापित करने का काम करना चाहिए । वहीं भाजपा की माने तो सरकार हवाई यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
हर वर्ष चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है केदारनाथ में भी पहले से कही ज्यादा यात्री पहुंच रहे है इसके साथ ही केदारनाथ में हैली सेवा का उपयोग करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है ऐसे में केदारघाटी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाने की मांग उठने लगी है.
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर