देहरादून में आज सुबह से हो रही भारी बारिश जारी है। ऐसे में एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी भी काफी कमहो गई है। जिससे हवाई यातायात भी प्रभावित हुए है |
मूसलाधार बारिश के चलते देहरादून एयरपोर्ट पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। जिससे कई उड़ानें देरी से पहुंचीं तो कुछ की लैंडिंग ही नहीं हो पाई है । हैदराबाद से आ रही एक फ्लाइट को आसमान में कई चक्कर काटने के बाद बेरंग लौटना पड़ा। इसे दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
हैदराबाद की उड़ान को 11.25 बजे देहरादून में लैंड करवाना था। इसके बाद एलाइंस एयर की 12.05 पर पहुंचने वाली फ्लाइट एक घंटे से अधिक देरी से दोपहर 1.48 पर एयरपोर्ट पर पहुंची। खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी विस्तारा ने मुंबई से दोपहर 2.20 बजे आने वाली उड़ान का समय 3.10 बजे कर दिया गया।
यह भी पढ़े :- https://www.livesamiksha.in/alternative-route-washed-away-in-alaknanda/
ये उड़ानें काटती रहीं चक्ककर
दोपहर दो बजे के बाद देहरादून से कुछ दूरी पर आसमान में इंडिगो और विस्तारा की दिल्ली से आने वाली दो उड़ानें आसमान में चक्कर काटती रहीं। दोनों उड़ानें काफीएयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित देर तक मौसम के खुलने का इंतजार करती रहीं। विस्तारा दिल्ली दोपहर 2.45 बजे के स्थान पर शाम 3.52 बजे लैंड हुई।
More Stories
प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री
बोलेरो और वेगनार की आपस में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है