January 12, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand Weather: आज हुआ है भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, गंगोत्री हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही हुई बंद

अगले दो-तीन दिनों में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों और मैदानी इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। कुमाऊं मंडल में रविवार से भारी बारिश का अनुमान है, जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों को दिन और रात में सतर्क रहने की सलाह दी है।

 

 

मौसम विभाग ने चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

गंगोत्री हाईवे पर बिशनपुर के पास मलबा और पत्थर गिरने से यातायात बाधित हो गया है, जिससे सैकड़ों कांवड़िए और यात्री फंसे हुए हैं। पैदल यात्रियों के लिए मार्ग खोला गया है, लेकिन वाहनों की आवाजाही अभी भी बाधित है।

 

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 54 मार्ग बंद हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार, इन मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है। टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में एक-एक राज्य मार्ग बंद है। शनिवार को मलबा गिरने से कुल 75 मार्ग बंद हुए थे, जिसमें से 71 मार्गों को खोला गया है। फिलहाल 54 मार्ग बंद हैं, जिसमें चार राज्य मार्ग, तीन मुख्य जिला मार्ग और 47 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों को खोलने के लिए 52 मशीनें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें:– सावन सोमवार व्रत: महत्व, विधि और नियम