May 18, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस महिला नेत्री ने पेश की दावेदारी, वजह भी बताई

Kedarnath by-election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस महिला नेत्री ने पेश की दावेदारी, वजह भी बताई|केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस शुरुआंत से ही एक्टिव नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल ने केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए दावेदारी पेश की है. उनकी मानें तो यह सीट महिलाओं के लिए मुफीद है. जिसके कारण पार्टी इस बार उन्हें अधिकृत करती है तो अवश्य ही इस सीट को जीतकर पार्टी के खाते में डालेंगी.

केदारनाथ में महिलाओं का दबदबा

कांग्रेस नेत्री शशि सेमवाल ने कहा केदारनाथ विधानसभा में भाजपा से आशा नौटियाल दो बार विधायक रही, जबकि दिवंगत शैलारानी रावत भी दो बार विधायक रही. ऐसे में इस सीट सीट पर कांग्रेस को महिला प्रत्याशी मैदान में उतारनी चाहिए, जिससे पार्टी की जीत को सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा वे कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं एसीसीआई सदस्य रही हैं. वर्तमान में प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा वे लगातार पार्टी की सेवा कर रही हैं, इसलिए पार्टी से टिकट मांगना उनका हक है. पार्टी हाईकमान के सामने उन्होंने अपनी बात रख दी है.

 

बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेत्री ने कहा हाल ही में आई केदारनाथ आपदा में भाजपा सरकार द्वारा समय पर कार्य नहीं किए जा रहे हैं. अभी भी सोनप्रयाग से गौरीकुंड हाईवे बंद पड़ा है, जबकि सरकार के मुखिया कह रहे हैं कि पन्द्रह दिनों में यात्रा शुरू कर देंगे. अभी पैदल मार्ग की स्थिति बुरी है, जबकि हाईवे सोनप्रयाग के साथ ही कई जगहों पर मुश्किलें पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा उषाड़ा, किणझाणी, दैड़ा आदि स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केदारनाथ यात्रा के लिए वर्ष 2013 से अभी तक वैकल्पिक मार्ग नहीं तलाशे गए. चौमासी-केदारनाथ और त्रियुगीनारायण-केदारनाथ जैसे वैकल्पिक मार्ग बनाए जाएं. उन्होंने केदारनाथ धाम से दिल्ली शिला ले जाने पर भी सवाल खड़े किये.

 

यह भी पढ़े- Uttarakhand Big News: सीएम धामी ने मंत्रियों को लिखा पत्र, प्रभारी जिलों के दौरों की दिलाई याद