Ramnagar News: युवकों ने की दरोगा की पीटाई, विडियो हुआ वायरल | रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचोरी रेंज के क्यारी गांव के पास खिचड़ी नदी के किनारे कुछ युवक शराब पी रहे थे. जिसकी सूचना जब वन विभाग को मिली तो दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और युवकों को नदी के किनारे से हटने के लिए कहा. लेकिन युवकों ने वन दरोगा विजेंद्र सिंह चौहान की जमकर धुनाई कर दी. जिसका विडियों दूसरे कर्मचारी में मोबाईल में कैद कर दिया. जिसके बाद युवको ने दूसरे कर्मचारी के साथ भी मारपीट कर दी. और स्वयं विडियो बनाने लगे. जिसमे युवक कर्मचारियों से सनातन होने का प्रूफ मांगते नजर आ रहे है. जिसका विडियो सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े- WEATHER UPDATE: 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील
पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी. इसी को कहते है. वन विभाग के कर्मचारी युवकों को नदी के किनारे जाने से रोकते है ताकि कोई जानमाल नुक्सान ना हो लेकिन युवक उन्ही की धुनाई कर देते है. जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचता है लेकिन कार्यवाही नजर नहीं आती. क्योंकि इन युवकों में से किसी की भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं कि गई है. जिससे पुलिस पर भी तमाम सवाल उठने लगे है.
More Stories
ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब.. ऑपरेशन सिंदूर पर DRDO चीफ का रिएक्शन
प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री
बोलेरो और वेगनार की आपस में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री