Dehradun News: दून अस्पाताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, कूदने की दी धमकी| राजधानी देहरादून के सबसे बड़े दून अस्पताल में आज हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। एक युवक अस्पताल भवन की तिसरी मंजिल पर चढ़ गया। युवक को भवन पर चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक का मोबाइल अस्पताल में किसी ने चोरी कर लिया।उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा।
यह भी पढ़े- Fake Registry Scam: देहरादून और ऋषिकेश में ED का छापा, भू-माफिया समेत कई के ठिकानों पर पहुंची टीम
करीब दो घंटे तक चला ड्रामा
युवक का कहना है कि जब तक उसका मोबाइल नहीं मिलेगा तब तक वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा। युवक के भवन पर चढ़ने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे चले ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा।
सहायता के बहाने चोर ने मोबाइल पर किया हाथ साफ
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने युवक से बात की। उसने अपना नाम हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी बताया। बताया कि वह देहरादून घूमने के लिए आया था। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। एक युवक ने उसकी सहायता की। एंबुलेंस बुलवाकर उसको वह अस्पताल लेकर आया। उसके बाद युवक ने उसके दोनों मोबाइल को उससे ले लिया और वहां से रफू चक्कर हो गया।
More Stories
उत्तराखंड : धराली आपदा प्रभावितों को मिली त्वरित राहत, घर, जमीन, खेती व अन्य नुकसान के मुआवजे का आकलन भी शुरू
उत्तराखंड : धराली आपदा प्रभावितों को मिली त्वरित राहत, घर, जमीन, खेती व अन्य नुकसान के मुआवजे का आकलन भी शुरू
डीएम के तेवर देख कम्पनी के बदले स्वर; वेतन; उपचार; रि-ज्वाईनिंग की दी लिखित अन्डरटेकिंग;