CM Dhami: मुख्यमंत्री धामी जम्मू कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार, अधिकारियों से वर्चुअली बैठक कर दिए निर्देश| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। कल बुधवार को वह जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 26 सितंबर को वह झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस बीच सीएम धामी ने दिल्ली से ही अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।
यह भी पढ़े- खटीमा क्लब : सीएम धामी की घोषणा, कुमाऊं में होगी ‘खटीमा क्लब’ की स्थापना
15 अक्तूबर तक सभी प्रमुख सड़कें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश
बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि 15 अक्तूबर तक सभी प्रमुख सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं। उन्होंने जल जनित रोगों के खिलाफ मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा में कहा, कि भाजपा सरकार ने पर्ची-खर्ची की व्यवस्था को खत्म कर हरियाणा को जातिवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त किया।
सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
धामी सोमवार को हरियाणा स्थित पिंजौर में कालका विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के पक्ष में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने पंचकुला में पार्टी प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के समर्थन में जनसभा की। कहा, चुनाव में कांग्रेस खिलाड़ियों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
हरियाणा की मातृशक्ति से मांगा समर्थन
उधर इसके पूर्व सम्मेलन में कहा, गर्व की बात है कि मुझे देवी की धरा में पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं आज हरियाणा की मातृशक्ति से समर्थन मांगने आया हूं। कहा, जिस प्रकार से आज इस रैली में कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ा, उससे यह स्पष्ट है कि आने वाले पांच अक्तूबर को हरियाणा में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर