National Games: राष्ट्रीय खेल के लिए देहरादून सहित 8 जिलों में 44 इवेंट, 9728 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना टैलेंट | उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल के लिए केवल 17 दिन रह गए हैं। इसमें पूरे देश से 9728 महिला पुरुष खिलाड़ी एवं 15613 लोग शामिल होंगे। नेशनल गेम्स को अच्छी तरह से संपन्न करने की भी सभी तैयारियां हो गई हैं। प्रदेश में पहली बार होने जा रहा है राष्ट्रीय खेल जिसके लिए स्टेडियम के साथ खेल संसाधन भी तैयार किए गए। राजधानी देहरादून सहित आठ जिलों में 44 इवेंट खेली जानी है।
राजधानी देहरादून में होंगी सबसे ज्यादा खेल विधाएं
देश के विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ी 27 जनवरी से आना शुरू हो जाएंगे। इसमें खिलाड़ियों के साथ हर एक खेल के डीओसी, तकनीकी स्टाफ और स्पोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 16 खेल विधाएं होंगी। साथ ही , टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 06, हरिद्वार में 03, नैनीताल में 09 और , अल्मोड़ा, चंपावत व पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित हैं। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को उद्घाटन होगा। और नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी मेें 14 फरवरी को समाप्त होगा।
कुल पुरुष खिलाड़ी – 4940
कुल महिला खिलाड़ी – 4788
कुल खिलाड़ी – 9728
तकनीकी और सपोर्ट स्टाफ सहित – 15613
जिलेवार खेल विधाएं-
देहरादून : स्क्वॉश, तीरंदाजी, शूटिंग पिस्टल और राइफल, 5गुणा5 और 3गुणा3 बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, नेटबाल, वुशु, जूडो, रग्बी सेवन, लॉनबाल, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, गोल्फ।
हरिद्वार : हॉकी, कबड्डी, कुश्ती।
ऋषिकेश टिहरी : इक्सट्रीम सलालम, कैनोई सलालम, बीच हैंडबाल, बीच वॉलीबाल, बीच कबड्डी।
नई टिहरी : क्याकिंग और कैनोइंग (स्प्रिंट), रोइंग।
अल्मोड़ा : योगासन।
पिथौरागढ़ : बाॅक्सिंग।
चंपावत : रॉफ्टिंग।
ऊधमसिंह नगर : साइकिलिंग ट्रैक, साइकिलिंग रोड, हैंडबाल, वॉलीबाल, शूटिंग ट्रैप
More Stories
Nikay chunav: हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस के रिजल्ट हुए जारी
Mumbai kauthig: कौथिग बना मुंबई और उत्तराखंड के बीच का संवाद सेतु
Ratan Tata: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड में शोक, राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने जताया दुख