July 11, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की गहन जांच के बाद गुरुवार को नाम वापसी का सिलसिला शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की गहन जांच के बाद गुरुवार को नाम वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक नामांकन वापस लिया गया है। बागेश्वर विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 09, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 02 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 06 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं। गरुड़ विकासखंड की बात करें तो यहां ग्राम प्रधान पद के 7, क्षेत्र पंचायत पद के 6 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1 प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया।

उधर, कपकोट विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के 3, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के एक-एक नामांकन पत्र वापस हुए हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। शुक्रवार को भी प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही चुनाव में अंतिम रूप से मैदान में डटे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो पाएगी।