August 10, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

बोलेरो और वेगनार की आपस में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री

टिहरी: आज यानी रक्षाबंधन के दिन UK09 TA 0891 महिंद्रा बोलेरो कमांडर लमगांव से ऋषिकेश जा रही थी जबकि UK07 AF 8138 वेगनार ऋषिकेश से चंबा की ओर आ रही थी शाबली से 2 किलोमीटर नीचे जल संस्थान के टैंक के पास दोनों गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों तरफ की सवारीयों को मामूली चौट आयी वेगनर चालक और सवारी गाड़ी किनारा करके भाग गए।

बताया जा रहा है कि वेगनर गाड़ी को महिला चला रही थी ज्यादा स्पीड होने की वजह से रॉन्ग साइड चली गई जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने मौके पर से पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी और हल्के-फुल्की चोटिल व्यक्तियों को फर्स्ट ऐड करने में मदद की।