January 19, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

क्या एशिया कप खेलेंगे जसप्रीत बुमराह ? सामने आया बड़ा अपडेट

बुमराह के एशिया कप में भागीदारी पर भी संशय बना हुआ था। हालांकि, अब एक बड़ी खबर सामने आई है। बुमराह ने खुद अपने मन की बात सिलेक्टर्स को बता दी है कि वह एशिया कप खेलना चाहते हैं या नहीं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई सिलेक्टर्स को इस बात की जानकारी दी है कि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया ‘बुमराह ने सिलेक्टर्स को बता दिया है कि वह एशिया कप के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। सिलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते मिलकर डिसकस करेगी।’

31 साल के जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 2016 में टी20 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने कुल 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.27 की कमाल की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 89 विकेट लिए हैं। बुमराह ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।