Uttrakhand news-प्रेमचन्द अग्रवाल ने प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदीर द्वारा आयोजीत श्री बारात कार्यकर्म का शुभारम्भ किया
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित श्री बरात कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर्व की शिव भक्तों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर सभी देवी-देवताओं में सबसे भोले है, भक्तों द्वारा सच्चे मन से मनोकामना मांगने पर शीघ्र पूरी करते हैं, इसके चलते उन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि भगवान शिव को जगत का पालनहार कहा जाता है, जब समस्त सृष्टि के समय विपत्ति आती है तो भगवान शंकर उसका निदान करते है। उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन के दौरान निकले जहरीले विष को भगवान शंकर ने ही पीकर अपने गले में ही रोक दिया था, इस कारण उनका नाम नीलकंठ भी पड़ा।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि महाशिवरात्रि मनाने के पीछे का कारण यह भी है कि आज के दिन देवो के देव महादेव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था। जिसे शिवभक्त आज भी धूमधाम से मनाते हैं।
इस मौके पर महाराज रामेश्वर गिरी, महंत विनय सरस्वत, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, विकास तेवतिया, रमेश अरोड़ा, सचिन अग्रवाल, शिव कुमार गौतम, रेखा चौबे, अतुल पुंज, कमल अरोड़ा, बृजपाल राणा, किशोर गौड़, मालती, किरण, अनिता भारद्वाज, आशा शुक्ला, हरिराम अरोड़ा, माधवी गुप्ता, सीमा रानी, रूपेश गुप्ता सहित शिव भक्त उपस्थित रहे।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर