January 20, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Big Breaking: रुद्रप्रायग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर, सात लोगों की दुखद मौत

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 15 जून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में एक बार फिर हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर सामने आई है। गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर आज सुबह गौरीकुंड-सोनप्रयाग के बीच स्थित जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में सात लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीमें मौके की ओर रवाना हो गई हैं। घटनास्थल दुर्गम क्षेत्र में स्थित होने के कारण बचाव कार्यों में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ राहत कार्य में जुटे हुए हैं।