January 12, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Jammu Kashmir:- जम्मू कश्मीर में शहीद हुए पांच जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू  कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांचों जवानों के शव मंगलवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचेगी, जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा… जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कठुआ, जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड के पांच वीर सपूतों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।राष्ट्र रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हमारे अमर शहीदों को सभी देशवासी सदैव अपनी स्मृतियों में जीवंत रखेंगे। आप सैन्यभूमि उत्तराखंड के गौरव हैं और हम सभी प्रदेशवासियों को आप पर गर्व है।”