चमोली: नंदानगर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, आज भी बंद बाजार| उत्तराखंड में भी अब महिलाये और लड़कीयां सुरक्षित नहीं है. उत्तराखंड का चमोली एक बार फिर महिला अपराध के मामलों पर उबल पड़ा। आक्रोश इतना गहराया कि अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से संचालित दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इस बीच नाबालिग को अश्लील इशारे करने का आरोपी फरार हो गया है। पुलिस की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
आरोपी यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार
बता दें कि नंदानगर में एक नाबालिग लड़की से आरिफ नाम के युवक ने अश्लील हरकत की थी। नाबालिग ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद आरोपी को यूपी के बिजनौर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बिजनौर से चमोली लाया जा रहा है। पहले उसका मेडिकल कराया जाएगा। वहीं आज नंदानगर बाजार बंद रखा गया है। इलाके में भारी पुलिस की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़े- Dehradun News : दून अस्पाताल में हाई वोल्टेज ड्रामा, भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, कूदने की दी धमकी
बता दें कि मामला 22 अगस्त का है, लेकिन इसके बारे में पता शनिवार को चला, जब पीड़िता के पिता ने नंदानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।आरोपी नाई का काम करता है। वह विशेष समुदाय का है, जिसकी वजह से लोगों में काफी आक्रोश हैं। उन्होंने जुलूस भी निकाला और कई दुकानों में तोड़फोड की। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। एसपी सर्वेश पंवार भी मौके पर मौजूद हैं। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर