उत्तराखंड कांग्रेस की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा स्थगित कर दी गई है दरसल केदार घाटी में आई आपदा के कारण राहुल गांधी की अपील व निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने यात्रा को स्थगित करने की घोषणा की . हालांकि स्थितियां सामान्य होने पर सीतापुर से पुनः यात्रा शुरू होगी. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में २४ जुलाई को हरिद्वार हर की पौड़ी से शुरू यह यात्रा शुरु हुई थी जो आज दसवें दिन रुद्रप्रयाग के सीतापुर में पहुंच कर केदार घाटी में आई भीषण आपदा के कारण स्थगित कर दी गई है. वहीं प्रदेस अध्यक्ष ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आपदा राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए हैं।
वहीं यात्रा के स्थगित होने पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस केवल सैर सपाटे और आगामी उपचुनाव के लिए यह यात्रा कर रही थी. इसलिए यात्रा रोक दी गई.
यह भी पढ़ें:– https://www.livesamiksha.in/two-parties-face-to-face/
पदयात्रा को लेकर कांग्रेस में काफी जोश देखा जा रहा था वहीं यात्रा के दौरान तमाम चुनौतियां भी सामने आ रही थी इसके बावजूद भी कांग्रेस की यात्रा लगातार आगे बढ़ रही थी लेकिन केदारनाथ में आई आपदा को देखते हुए कांग्रेस ने यात्रा स्थगित कर दी है. हालांकि स्थितियां सामान्य होने पर सीतापुर से पुनः यात्रा शुरू होने की बात भी कही गई है.
More Stories
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर
विधवा मॉ के बेटे कृष्णा को मिला स्कूल में दाखिला