Dehradun: एमकेपी कॉलेज कैंपस में छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा, अस्पताल में भर्ती| देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एमकेपीजी कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा ने जहर खा लिया। युवती को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand: भाजपा विधायक का भाई अवैध हथियारों के साथ गिरफ़्तार, 7.65 mm के 40 ज़िंदा कारतूस हुए बरामद
जानारी के अनुसार छात्रा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा है। दोपहर में उसने कालेज में चूहे मारने वाली दवा खा ली और मैदान में पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। बेहोशी आने पर अन्य छात्राओं से प्रबन्धन को जानकारी दी।
कालेज की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। उसे दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है। छात्रा सिंघल मंडी की रहने वाली है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर