Ganesh Godiyal on salary allowance: बढ़े वेतन भत्ते लेने से गणेश गोदियाल का इंकार, गिनाई पहाड़ की पीड़ा| प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने हाल ही में गैरसैंण सत्र के दौरान बढ़े भत्ते और अन्य सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया है। तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह सरकार द्वारा विधायकों के लिए बढ़ाए गए भत्ते का समर्थन करते दिख रहे हैं ।प्रीतम सिंह का कहना है की जब विधायकों का वेतन या भत्ता बढ़ता है तो सबकी नज़रें उस पर रहती है । जिस जिम्मेदारी का विधायक निर्वहन करता है उसे लोग नहीं देखते ।
यह भी पढ़े- Uttarakhand News: पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की दंबगई , MLA हॉस्टल में की मारपीट
दरअसल गैरसैंण में हुए विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक पास किया गया इस विधेयक के तहत विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी की जाएगी। प्रदेश के सभी 70 विधायक और कई पूर्व विधायक इस बात से खुश हैं कि उनके वेतन भत्ते बढ़ने जा रहे हैं लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को इस पर आपत्ति है। गोदियाल ने ऐलान किया है कि वह वेतन भत्ते नहीं लेंगे. बाकायदा वह इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को पत्र भी लिखेंगे. ताकि उन्हें बढ़े हुए वेतन भत्ते ना मिले।
एक तरफ वेतन भत्ता बढ़ाकर सरकार ने विधायकों की बल्ले बल्ले की है तो वही गणेश गोदियाल द्वारा इन सुख सुविधाओं को इनकार करने के बयान से सियासत गरमाई हुई है ।
More Stories
तस्वीरें: सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी पहुंचकर, आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली
मुख्य सचिव ने एसईओसी से की रेस्क्यू अभियान की समीक्षा
धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद, 6 सदस्यीय विशेष चिकित्सा टीम धराली-हर्षिल में सक्रिय