May 5, 2025

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: मसूरी में सर्वाधिक वर्षा, देहरादून समेत कई जिलों में येलो अलर्ट

हाल ही में प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जीवन को काफी प्रभावित किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूरी में प्रदेश की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जहां शनिवार को 53.4 मिमी वर्षा हुई।

 

दोपहर बाद देहरादून में भी मौसम ने अचानक करवट ली और भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में कोई विशेष बदलाव तो नहीं आया, लेकिन उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

 

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी समेत अन्य जिलों में भी आने वाले दिनों में कई दौर की तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

 

31 जुलाई तक सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, जिसके मद्देनजर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मसूरी में सबसे अधिक वर्षा देखी गई, जबकि पौड़ी में सबसे कम, जहां केवल 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। देहरादून का तापमान 28 जुलाई को अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की उम्मीद है।