Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब के कपाट हुए बंद, बर्फबारी के बीच पढ़ी गई अंतिम अरदास|हेमकुंड साहिब के कपाट आज गुरुवार को शीतकाल के लिए बंद हो गए। बर्फबारी के बीच 12 बजे अंतिम अरदास पढ़ी गई। इसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया गया।
यह भी पढ़े- Ratan Tata: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड में शोक, राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने जताया दुख
दरबार साहिब में हुआ वर्ष का अंतिम कीर्तन
दोपहर एक बजे कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पुणे के सुरिंदरपाल सिंह और उनके जत्थे ने दरबार साहिब में वर्ष का अंतिम कीर्तन किया। गढ़वाल स्काउट और पंजाब के बैंड भी मौजूद रहे।
कपाट बंद होने के दौरान 2,500 से अधिक श्रद्धालु रहे मौजूद
गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के दौरान 2,500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं का आंकड़ा बढ़ा है। इस साल दो लाख 37 हजार श्रद्धालु पहुंचे।
More Stories
तस्वीरें: सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी पहुंचकर, आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली
मुख्य सचिव ने एसईओसी से की रेस्क्यू अभियान की समीक्षा
धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद, 6 सदस्यीय विशेष चिकित्सा टीम धराली-हर्षिल में सक्रिय