Nikay Chunav: भाजपा ने जारी किये मेयर प्रत्याशियों की सूची, कई नाम शामिल| भाजपा ने रविवार को मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी की है। इसमें रुद्रपुर से विकास शर्मा, अल्मोड़ा से अजय वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, हरिद्वार नगर निगम सीट से किरण जैसल और श्रीनगर से आशा उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया है। पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, तो कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत को प्रत्याशी घोषित किया है।
नगर निगम के छह सीटों पर किए प्रत्याशी घोषित
भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड की प्रदेश चुनाव समिति द्वारा घोषित मेयर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है यह कदम पार्टी के आगामी नगर निकाय चुनावों में मजबूती के साथ उतरने की दिशा में महत्वपूर्ण है। भाजपा ने 11 नगर निगम सीटों में से अपने छह सीटों पर घोषणा कर दी है.
More Stories
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर
विधवा मॉ के बेटे कृष्णा को मिला स्कूल में दाखिला