Passport Seva: 30 अगस्त को नहीं होगें पासपोर्ट से जुड़े काम,देहरादून समेत छ: जिलों में सेवाएं रहेंगी बंद ,जनिए वजह|उत्तराखंड में देहरादून क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पासपोर्ट सेवा केंद्र समेत प्रदेश में छह पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में 30 अगस्त को पासपोर्ट से जुड़े काम नहीं होंगे। पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट का डाटाबेस अपडेट होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से इस दिन के अप्वाइंटमेंट की तारीखें आगे शिफ्ट की जाएंगी।
यह भी पढ़े- Ganesh Godiyal on salary allowance: बढ़े वेतन भत्ते लेने से गणेश गोदियाल का इंकार, गिनाई पहाड़ की पीड़ा
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया, की देशभर के सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में डाटाबेस अपडेट हो रहा है। इसके चलते देहरादून समेत अल्मोड़ा, काठगोदाम, नैनीताल, रुद्रपुर, रुड़की और श्रीनगर केंद्र में 30 अगस्त को सेवाएं बंद रहेंगी।वही उन्होंने बताया की देहरादून स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अप्वाइंटमेंट को पांच, सात और नौ सितंबर को स्थानांतरित किया जाएगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून के अप्वाइंटमेंट को सात सितंबर यानी शनिवार को स्थानांतरित किया जाएगा।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर