Uniform Civil Code: उत्तराखंड में स्थापना दिवस पर लागू होगा UCC, कमेटी ने की आखिरी बैठक| राज्य स्थापना दिवस यानि नौ नवंबर को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होगा। रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की आज आखिरी बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि नियमावली बनकर तैयार हो गई है। एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नियमावली सौंप दी जाएगी।
बता दें कि हाल ही में सीएम ने घोषणा की थी कि यूसीसी को नौ नवंबर को लागू किया जाएगा। लेकिन कमेटी का काम पूरा न होने के चलते यह पूरा होता नहीं दिख रहा था।
यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड
अब रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की बैठक में नियमावली पूरी होने की बात सामने आई है। जिससे कहा जा रहा है कि यूसीसी नौ नवंबर को ही लागू किया जाएगा। इसके बाद यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा।
More Stories
मुख्य सचिव ने एसईओसी से की रेस्क्यू अभियान की समीक्षा
धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद, 6 सदस्यीय विशेष चिकित्सा टीम धराली-हर्षिल में सक्रिय
रुद्रप्रयाग में राशन कार्डों का डोर-टू-डोर सत्यापन शुरू