January 12, 2026

LIVE SAMIKSHA

KHABAR KA ASAR

Uttarakhand: बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को मिली धमकी , एक फिल्म ने मचाया बवाल

Uttarakhand: बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को मिली धमकी , एक फिल्म ने मचाया बवाल| बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर मिल रही है धमकियां। उन्हें इंस्टाग्राम पर गालीगलौच के साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी लोग दे रहे है। काफी लोगों के जज्बातों को ठेस पहुंची है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को एक हिंदी फिल्म को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं। वह उस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर में से एक भी हैं। प्रसिद्ध अभिनेता अन्नू कपूर की फिल्म का ट्रेलर व टीजर रिलीज होते ही चर्चाओं में है।

जनसंख्या वृद्धि पर आधारित इस फिल्म पर समुदाय विशेष के लोगों की ओर से बहुत आपत्ति जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर आजकल बवाल मचा हुआ है। फिल्म में अन्नू कपूर के अलावा पद्मश्री मनोज जोशी, पारितोष त्रिपाठी,अश्विनी कालसेकर, पार्थ समथान आदि ने अभिनय किया है। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर अजेंद्र अजय हैं।

उन्हें इंस्टाग्राम पर गालीगलौच तो मिल ही रही है उसके साथ – साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में उत्तरकखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को पत्र लिखा है। अजेंद्र ने बताया कि 7 जून को फिल्म रिलीज होने का प्लान था। लेकिन कानूनी दांवपेच के कारण रिलीज नहीं हो पाई है और रिलीज करने में दिक्कतें आ रही है। जल्द ही फिल्म रिलीज करने की नई तारिक घोषित होगी।

 

यह भी पढ़े- Breaking Accident: बदरीनाथ हाईवे से अलकनंदा नदी में गिरा यात्रियों का वाहन , 10 की मौत, 13 घायल