Uttarakhand State Olympics: कबाड़ की साइकिल से जीता कांस्य पदक, रचा इतिहास|अगर हौसले मजबूत हो तो असुविधाओं का रोना नहीं बल्कि जीत पर फतहा हासिल की जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मोहित साहू ने. उत्तराखंड राज्य ओलंपिक में मोहित साहू ने 300 रुपये की कबाड़ की साइकिल से कांस्य पदक जीता है. आर्थिक तंगी के बावजूद अपने हौसले और दृढ़ता से महंगी साइकिल और स्पेशल जूते वाले प्रतिभागियों को मोहीत ने मात दी है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand News: सड़क हादसे में सेना के जवान की दुखद मृत्यु,सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कबाड़ की साइकिल से पदक जीतकर रचा इतिहास
सपनों की उड़ान साधनों पर निर्भर नहीं, बल्कि मजबूत इरादों पर होती है। बनभूलपुरा के मोहित साहू ने इसे हकीकत बना दिखाया। 300 रुपये में कबाड़ से खरीदी गई साइकिल को खुद मरम्मत कर, मोहित ने राज्यस्तरीय साइकिल रेस में भाग लिया, जहां अन्य प्रतिभागी लाखों की साइकिल और महंगे जूते पहने हुए थे। लेकिन मोहित के पास आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प था कि वह रेस में पदक जरूर जीतेगा। कक्षा 11वीं के इस छात्र ने अपनी मेहनत से कई खेलों में राज्यस्तरीय स्पर्धाओं में पदक जीते हैं, हालांकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
साइकिलिंग एसोसिएशन ने मोहित की मदद का किया वादा
जज्बा हो तो हालात कभी रुकावट नहीं बनते। गौलापार स्टेडियम बंद होने की वजह से मोहित साहू को वहां के गार्ड से पता चला कि बाईपास पर साइकिलिंग स्पर्धा होने वाली है। मोहित ने उसी रात अपनी पुरानी साइकिल खुद रिपेयर की और भांजे से हेलमेट उधार लेकर प्रतियोगिता में पहुंच गया। पहली बार किसी स्पर्धा में भाग लेने के बावजूद उसका हौसला बुलंद था और उसने पदक जीतकर इसे साबित भी किया। साइकिलिंग एसोसिएशन ने मोहित की मदद का वादा किया है और उसे एक अच्छी साइकिल स्पॉन्सर करने की वादा भी किया है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को मिल रहीं उत्कृष्ट सुविधाएं
प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
दून पुस्तकालय में डॉ.सुवर्ण रावत ने बच्चों को सिखाये रंगमंच के गुर