Uttarakhand: श्रीनगर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत, एक घायल| पौड़ी जिले के श्रीनगर में दर्दनाक हादसा हो गया। कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत पैंडुला-मैखंडी मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोग, पुलिस एवं राजस्व टीम ने राहत कार्य कर शवों को खाई से निकाला
पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर शाम को सेमला व काटल के बीच में मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है वाहन इस मार्ग से न्यूली की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राजस्व टीम ने राहत कार्य कर शवों को खाई से निकाला।
तीन लोगों की मौत
कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान पंकज फोदणी (36) निवासी न्यूली, रमेश लाल (40) निवासी अमरोली, चालक गणेश मिंया (31) निवासी अमरोली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मनोज (29) निवासी अमरोली घायल हुआ है।
यह भी पढ़े- Uttarakhand: चमोली में टला बड़ा हादसा, नवोदय विद्यालय गैरसैंण में लगी आग,सारे बच्चे सुरक्षित
More Stories
प्रदेश में जिन लोगों ने गलत तरीके से दस्तावेज प्राप्त किए हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश
सीएम धामी ने कहा राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने के विजन के साथ मिशन मोड पर कार्य करना होगा
मुख्यमंत्री धामी को विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों ने राखी बाँधी