इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना कुछ युवाओं का सपना नहीं, ये एक जुनून, जज्बा और लगन है। जो खुद को देश के प्रति समर्पित करने का गौरव पाना चाहते हैं। अगर आप भी भारतीय सेना ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके लिए नई भर्ती निकली है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु INTAKE 02/2026 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर इस नई भर्ती के आवेदन 11 जुलाई 2025 शुरू होंगे। लास्ट डेट 31 जुलाई तक आप फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे।
अग्निवीर वायु भर्ती का फॉर्म 12वीं पास साइंस और आर्ट्स दोनों विषय के अभ्यर्थियों के लिए हैं। साइंस विषय से आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का इंटरमीडिएट/10+2/ समकक्ष योग्यता मैथमेटिक्स/फिजिक्स/और इंग्लिश विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से होना चाहिए। इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक भी होने चाहिए। मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।अग्निवीर वायु भर्ती में अभी वैकेंसी की डिटेल्स नहीं आई है। जल्द ही उसकी जानकारी भी आने की उम्मीद है। आप फॉर्म लिंक एक्टिव होने से इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे।
More Stories
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम